राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में निशुल्क हैरिटेज टूरिज्म गाइड प्रशिक्षण का शुभारंभ

जोशीमठ में 10 दिवसीय हैरिटेज टूरिज्म गाइड का निःशुल्क प्रशिक्षण का शुभारंभ हो गया है। जिसमें जोशीमठ महाविद्यालय के 30 प्रशिक्षार्थी समेत अभी तक कुल 40 प्रशिक्षार्थीयों ने पंजीकरण कराया है।उत्तराखंड में टूरिज्म इंडस्ट्री का विकास तेजी से हो रहा है।

यह क्षेत्र देश के सॉफ्ट पावर को मजबूत करने के अलावा कमाई का महत्वपूर्ण जरिया है। केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर टूरिज्म को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में टूरिस्ट गाइड का करियर आजकल काफी आकर्षक और फायदेमंद साबित हो रहा है। इस फील्ड में अधिक रोजगार पैदा करने की क्षमता है। देवभूमि उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश बनाने की दिशा में तेजी से बढ़ाए जा रहे कदमों की कड़ी में अब यहां हैरिटेज टूर भी सैलानियों को आकर्षित करेंगे। इसके लिए प्रदेशभर में पर्यटकों की सुविधा के लिए स्थानीय स्तर पर हेरिटेज टूर गाइड तैयार किए जा रहे है।
इसी के तहत पर्यटन विभाग उत्तराखण्ड और टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसलिंग के तत्वावधान में दस दिवसीय निशुल्क हेरिटेज टूरिज्म गाइड का प्रशिक्षण जोशीमठ में प्रारंभ हो गया है। प्रशिक्षण का शुभारंभ जोशीमठ के डिग्री कॉलेज में हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी चंदरशेखर वशिष्ट, पूर्व धर्माधिकारी श्री बदरीनाथ भुवन उनियाल, प्राचार्य डिग्री कॉलेज डॉ विश्वनाथ खाली ने दीप प्रज्वलन कर किया। उद्धघाटन समारोह में पर्यटन विभाग की अपर निदेशक पूनम चंद ऑनलाइन जुडी। उन्होंने बताया कि आने वाला भविष्य हैरिटेज टूरिज्म का है। इसके लिए युवाओं को अपने क्षेत्र की इतिहास और ऐतिहासिक स्थलों की गहन जानकारी होनी जरूरी है।
जोशीमठ में हास्पिटेलिटी स्किल काउंसिल के माध्यम से युवाओं को हेरिटेज टूर गाइड का प्रशिक्षण दिया जायेगा। गाइड प्रशिक्षण के जोशीमठ बैच में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ है। 10 दिन के प्रशिक्षण के बाद टूरिस्ट गाइड का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण की अवधि 10 दिन होगी जिसमे जोशीमठ एवं आसपास के पर्यटन एवं अन्य क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। साइट की यात्रा भी कराई जाएगी।
इस अवसर पर नवीन, नंदन सिंह रावत, सीमा शर्मा समेत कई प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे।

One thought on “राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में निशुल्क हैरिटेज टूरिज्म गाइड प्रशिक्षण का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page