राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में रविवार को एनसीसी के “ए” प्रमाण पत्र के लिए लिखित परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में जोशीमठ विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज बड़ागांव, राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन, राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ, राजकीय इंटर कॉलेज उर्गम, ज्योति विद्यालय जोशीमठ के इन छः विद्यालयों के 115 एनसीसी कैडेट शामिल हुए। परीक्षा एनसीसी के अधिकारियों की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।
यह परीक्षा 20 एस डी प्लाटून एनसीसी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ के ए0 एन0 ओ0 लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह (प्रेसिडिंग ऑफीसर), नायब सूबेदार एसके धीरज (परीक्षा इंचार्ज) के नेतृत्व में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस बार लिखित परीक्षा को बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी के आधार पर आयोजित किया गया तथा एनसीसी कैडेट्स ने ओमआर के माध्यम से परीक्षा दी।
इस अवसर पर सेकंड ऑफिसर कुंवर सिंह रावत, थर्ड ऑफिसर अनिल रावत, तथा अन्य महाविद्यालय के केयरटेकर मौजूद रहे तथा इन्ही की उपस्थिति में परीक्षा संपन्न हुई।