पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के नौली-धोतीधार मोटर मार्ग निर्माण को लेकर सोमवार को प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने तहसील प्रशासन के माध्यम से जिला अधिकारी को ज्ञापन भेजकर मोटर मार्ग निर्माण किये जाने की मांग उठाई है।
प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा ने कहा तहसील प्रशासन के माध्यम से जिला अधिकारी का ज्ञापन दिया गया। 10 फरवरी तक शासन-प्रशासन की ओर से सड़क निर्माण को लेकर निर्णय नहीं लिया गया तो तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में धीरेन्द्र राणा, ग्राम प्रधान सतेन्द्र सिंह, संजय रमोला, सज्जन सिंह, राधा रानी रावत, देवेन्द्र लाल आदि मौजूद थे।