देवाल (चमोली)। इंडेन गैस एजेंसी थराली के प्रबंधक प्रदीप सती ने सवाड गांव के पास ट्रक से भरे सिलेंडरों से गैस निकालने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है, यदि जांच सही पाई गई तो सप्लायर कंपनी का टेंडर निरस्त किया जाएगा।
थराली इंडेन गैस एजेंसी से 85 सिलेंडर भर कर ट्रक से सवाड गांव जा रहा था। गांव से ढेड़ किमी पहले सप्लायर की ओर से सड़क किनारे ट्रक को रोक कर गैस सिलेंडर से गैस रिफिलिंग कर गैस निकाली जा रही थी। तभी वहां से गुजर रहे सवाड गांव निवासी आलम बिष्ट और महावीर भंडारी की नजर इस ट्रक पर पड़ी। ट्रक के अंदर देखा तो भरे गैस सिलेंडरो से इंडेन गैस एजेंसी के सप्लायर सिलेंडरो से मशीन से गैस निकालते रंगे हाथ पकड़ा गया और सिलेंडरो की सील टूटी हुई पाई। जिसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। वाइरल वीडियो में गैस निकाली जा रही है। इससे पहले भी इंडेन गैस सप्लायर पर अधिक दाम लेने को लेकर देवाल के व्यापारियों ने हो हल्ला मचाया था। गैस सप्लायर के कारनामों से क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान हैं। उपभोक्ताओं ने गैस सप्लायर ठेकेदार का टेंडर निरस्त करने की मांग उठाई है।