पांडु नगरी पांडुकेश्वर में पिछले सात दिनों से चल रहे कुबेर देवरा आयोजन का हुआ समापन।
भगवान कुबेर के गाडू के साथ कुबेर देवरा उत्सव का समापन हो गया है भगवान कुबेर के अवतारी पस्वा ने तलवार की धार पर बैठकर दूध और पवित्र गंगा जल से स्नान किया साथ ही मां नंदा, भगवान घंटाकर्ण, उन्यानी माता, कैलाश, मां भगवती, सहित अन्य अवतारी पस्वा ने अवतार लेकर भक्तो को दर्शन दिया और सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
सात दिनो तक चले देवरा मेले के अंतिम दिन करीब सात हजार से अधिक भक्तों ने कुबेर जी के दर्शन किये। इस दौरान महिलाओ ने दाकुडी, झुमेला गाकर कुबेर जी की स्तुति की सात दिनो से चल रहें भागवत कथा का पूर्ण आहुति के साथ समापन हो गया है सात ब्राह्मणों की अथक प्रयासों से पूजा कार्य वैदिक मंत्रोचार के साथ समापन हो गया है। इस दौरान हजारों भक्तों ने भगवान कुबेर के दर्शन किये और सुख-समृद्धि की कामना की।