जोशीमठ नगर पालिका के रविग्राम वार्ड के गोरंग मोहल्ले में रास्ते में बिछाई जा रही टाइल्स की गुणवत्ता पर स्थानीय लोगों ने सवाल खडे किए है। लोगों का कहना है की टाइल्स की गुणवत्ता सही नहीं है जो टाइल्स बिछाई गई थी वो तीन माह में उखड़ने लगी है जिसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। गोरंग मोहल्ले में करीब सात लाख रुपए की लागत से अक्टूबर माह में टाइल्स बिछाने का कार्य शुरू किया गया है जहाँ-जहाँ टाइल्स लगाई गई थी वो दो माह में ही उखड़ने लगी है जिसको लेकर स्थानीय लोगो ने गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए है। इस मामले में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी भारत भूषण पंवार का कहना है की अभी उक्त ठेकेदार को पालिका के द्वारा कोई भुगतान नहीं किया गया है, निर्माण कार्य भी अभी तक पूरा नहीं हुआ है जेई को कार्य की गुणवत्ता जांच के आदेश कर दिए गए है यदि गुणवत्ता में खामियां पाई जाती है तो उक्त ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा।