सीमांत विकासखंड के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ की छात्रा स्मिता भंडारी का चयन की गणतंत्र दिवस परेड 2024 में हुआ जिसमें कैडेट द्वारा सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया।
स्मिता भंडारी जोशीमठ प्रखंड के दूरस्थ गांव किमणा की रहने वाली है। कैडेट द्वारा द्वारा गणतंत्र दिवस की आरडीसी परेड में प्रतिभाग करने पर पूरे सीमांत विकासखंड जोशीमठ में खुशी का माहौल है। स्मिता पूरे विकासखंड की युवतियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।
आज शंकराचार्य मठ श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज जी के शिष्य प्रतिनिधि एवं ज्योर्तिमठ प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद जी महाराज तथा प्रबंधक ब्रह्मचारी विष्णुप्रियानंद जी महाराज द्वारा मठ में स्मिता भंडारी को सम्मानित किया गया।
उन्होंने विकट भौगोलिक परिस्थितियों व संसाधनों के अभाव के बावजूद इनकी उपलब्धि को सराहा वह उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जोशीमठ के अध्यक्ष श्री विक्रम फरस्वाण, पूर्व एनसीसी कैडेट धर्मेंद्र नेगी समेत कई लोग उपस्थित थे।