शैलेश मटियानी पुरूस्कार चयनित शिक्षिका कुसुमलता गडिया का ग्रामीणों नें किया सम्मान

शैलेश मटियानी पुरूस्कार चयनित शिक्षिका कुसुमलता गडिया का विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव में ग्रामीणों ने सम्मानित किया। लोगो ने शिक्षिका का बेटी की तरह स्वागत किया। ग्रामीणो ने शिक्षिका की तारीफ करते हुये कहा की हमारे बच्चो को बेहतर शिक्षा मिल रही है।

गौरतलब है कि सीमांत जनपद चमोली के पोखरी ब्लाॅक के राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय वीणा की शिक्षिका कुसुमलता गडिया का भी चयन शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2023” के लिए हुआ है। राज्य में शिक्षा के उन्नयन एवं गुणात्मक सुधार हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 शिक्षकों को “शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2023” मिलेगा। प्रारम्भिक शिक्षा के 11 शिक्षको, माध्यमिक के 5 और प्रशिक्षण संस्थान के एक शिक्षक को ये सम्मान मिलेगा। शिक्षा का वीणा माॅडल आज लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है। शिक्षिका के भगीरथ प्रयासों, जिद, जुनून, मेहनत और ललक नें शिक्षा के मंदिर की तस्वीर बदल कर रख दी है।
निश्चित ही अध्यापकों के प्रति आपकी सकारात्मक सोच आपके नौनिहालों का भविष्य उज्जवल बनायेंगी यह मेरी कामना है।
इस अवसर पर अध्यापिका वीणा पाणी, उर्मिला रावत, राकेश त्रिपाठी, शोभा भण्डारी, प्रधानाध्यापक राउमावि वीणा राकेश चंद चमोली,जीत सिंह रावत, दीपक कण्डारी, मुकेश भट्ट, सुमित चौधरी, कुलदीप, शंकर सिंह नेगी, अपराजिता, नर्मदा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मुन्नी देवी, कुसुम देवी, भोजन माता रामेश्वरी देवी, पार्वती देवी,SMC अध्यक्ष – आशा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य -पूनम देवी, वीणा मल्ला प्रधान-श्रीमती रश्मि देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष कान्ता देवी, –वीणा तल्ला प्रधान श्री मदन सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्ष शोभा देवी, नागधार महिला मंगल दल अध्यक्ष रंजना देवी, कुंवर सिंह,सिताब सिंह (सौड़ामंगरा ), महिला मंगल दल कोषाध्यक्ष श्रीमती देवेश्वरी देवी, कुंवर सिंह, कपिल देव, सिताब सिंह मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page