अच्छी खबर- खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स पैरलल एसएल स्कीइंग में उत्तराखंड को आज एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मैडल

जम्बू -कश्मीर के गुलमर्ग में अयोजित चौथे खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में आज अंतिम दिन आयोजित अल्पाइन स्नो स्कीइंग की पैरलल स्लालम स्पर्धा के महिला वर्ग में उत्तराखंड की महिला एथलीटों का जलवा बरकरार रहा। उत्तराखंड के जोशीमठ की नेशनल गोल्डन मेडलिस्ट गर्ल महक कवांण ने जहां गुलमर्ग की बर्फीली ढलानों पर आज सुबह हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के स्कीयरों की से चुनौती स्वीकार करते हुए पैरलल स्लालम स्पर्धा का गोल्ड मैडल उत्तराखंड की झोली में डाल दिया इसके बाद उत्तराखंड के जोशीमठ की ही दूसरी सीनियर अल्पाइन स्कीइंग एथलीट मानसी फरस्वाण ने भी अपनी तकनीकी दक्षता और स्पीड को कंट्रोल करते हुए उत्तराखंड के नाम एक और ब्रॉन्ज मैडल कर दिया।

उत्तराखंड के जोशीमठ की दोनो स्की एथलीटों के गुलमर्ग में इस बेहतर प्रदर्शन को लेकर जोशीमठ क्षेत्र में खुशी की लहर है। आखिर हो भी क्यों न पैनखंडा की दोनो बेटियों ने गुलमर्ग खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में क्षेत्र का ही नही अपितु प्रदेश का गौरव राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन उत्तराखंड के महासचिव विवेक पंवार ने गोल्डन गर्ल महक कवांण और ब्रॉन्ज मेडल विजेता मानसी सहित स्की माउंटेनरिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल विजेता जोशीमठ के राष्ट्रीय स्तर के एथलीट मयंक डिमरी और मेनका गुंज्याल को भी अपनी शुभ कामनाएं दी है। उन्होंने कहा की महक कवांण जैसी टैलेंटेड जूनियर स्कियर अब सीनियर वर्ग में प्रतिभाग कर प्रदेश के लिए सीमित संसाधनों के बदौलत गोल्ड लाई है। अगर ऐसी प्रतिभाओ को सही समय पर उचित प्लेटफार्म के साथ ट्रेनिग कोचिंग और स्पॉन्सर मिले तो उत्तराखंड के स्कीयर्स राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन के साथ प्रदेश का नाम रोशन कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page