पहाड़ों में पिछले 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार अगले और कुछ घंटे मोटी बौंछार के साथ निचले इलाकों में बारिश हो सकती है वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है।
खराब मौसम और बर्फवारी में जहां एक तरफ ठंड बढ़ गयी है वहीं जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ों में कड़ाके को ठंड पड़ रही है जिसके चलते पहाड़वासी घरों के अंदर ही दुबके रहे। विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली, बदरीनाथ, हेमकुंड, फूलों की घाटी में जमकर बर्फवारी हो रही है वहीं सीमांत नीती-माणा घाटी के सीमांत गांवों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है।
लगभग पिछले 12 घण्टों से लगातार ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फवारी लगातर जारी है तो निचले इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। जिससे कड़ाके की ठंड और ठिठुरन बढ़ गयी है। अगर अगले कुछ दिन मौसम में ऐसे ही बदलाव जारी रहता है तो पहाड़ों में जनजीवन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि पिछले 1 हफ्ते से मौसम इसी प्रकार करवटें ले रहा है।