वॉलीबॉल प्रतियोगिता के बालक एवं बालिका वर्ग में वाणिज्य संकाय ने कला संकाय को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्राचार्य प्रो. कुलदीप नेगी ने कहा कि छात्र- छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ कम से कम एक खेल को नियमित तौर पर अवश्य खेलना चाहिए।
खेल अधिकारी डॉ ललित तिवारी ने बताया कि क्रीड़ा सप्ताह के अंतर्गत स्पोर्ट्स स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
इस अवसर पर डॉ नभेंद्र गुसाईं डॉ हर्षि खंडूरी, डॉ राकेश मिश्र, डॉ घनश्याम, डॉ चंद्रेश कुमार, डॉ रूपेश कुमार मौजूद रहे।