जोशीमठ में होगा दो दिवसीय हथकरघा प्रदर्शनी का आयोजन

महिला स्वयं सहायता समूहों एवं एफ0पी0ओ0 द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी 4 मार्च से खंड विकास कार्यालय परिसर जोशीमठ में लगायी जायेगी। प्रदर्शनी 4 और 5 मार्च दो दिनों तक चलेगी। तृतीय हथकरघा प्रदर्शनी का आयोजन जनमैत्री कल्पघाटी युवा समिति द्वारा किया जा रहा है विशेष सहयोग राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक कर रहा है। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को एक बाजार उपलब्ध कराना है तथा विभिन्न समूहों में कार्यरत महिलाओं एवं समूहों से जुड़े अन्य लोगों की आर्थिकी मजबूत कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस मौके पर महिला दिवस सप्ताह के तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला समूहों द्वारा तैयार किये गए उत्पादों की प्रदर्शनी, कृषक उत्पादक संगठन द्वारा तैयार किये गए उत्पादों की प्रदर्शनी, विभिन्न संबंधित विभागों के स्टालों की प्रदर्शनी, पहाड़ी व्यंजनों प्रोत्साहन, समाज कल्याण, युवा कल्याण, बाल विकास विभाग एवं पीएम किसान पेंशन से संबंधित जानकारी भी लोगों की दी जायेगी। इस अवसर पर नाबार्ड स्थानीय उत्पाद फूड वैन का शुभारंभ और नाबार्ड मेरा पेड़ मेरा अधिकार परियोजना का भी शुभारंभ किया जायेगा। इसके अलावा प्रदर्शनी में समूहों द्वारा उत्पादित उत्पाद, आसन, दन, कालीन, पंखी, हैंड बैग, स्वेटर, मोफलर, मौजे, कोट की पट्टी, एवं स्थानीय उत्पाद,जड़ी-बूटी, चूली का तेल, चौलाई के लड्डू इत्यादि की प्रदर्शनी एवं विक्रय किया जायेगा। हथकरघा प्रदर्शनी के मुख्य आयोजनकर्ता जनमैत्री कल्पघाटी युवा समिति के सचिव प्रदीप चौहान का कहना है कि प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही महिला एवं कृषक समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को एक बाजार उपलब्ध करा कर उनकी आर्थिकी मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि उनकी समिति वर्षों से पहाड़ी गांवों में आजीविका संवर्धन के विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन भी कर रही है जिससे महिला समूहों एवं कृषक समूह लाभान्वित हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page