ओपन नेशनल स्की एंड स्की मॉन्टेनरिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन उत्तराखंड की महिला खिलाड़ियों का रहा दबदबा रहा। आज स्लालॉम, जॉइंट स्लालॉम, स्नोबोर्ड और स्की मॉन्टेनरिंग वर्टिकल रेस जैसी प्रतिस्पर्धा हुई। इन सभी प्रतिस्पर्धाओं में उत्तराखंड की महिला खिलाड़ियों का रुतबा रहा। स्लालॉम और जॉइंट स्लालॉम में उत्तराखंड की महक कवाण ने दोनों गोल्ड अपने नाम किये वहीं स्नोबोर्ड में आईटीबीपी की आशा ने शानदार खेलते हुए गोल्ड अपने नाम किया। इसके अलावा महिला वर्ग की अन्य प्रतियोगिताओं में हिमाचल ने दो रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया, उत्तराखंड ने एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया, आईटीबीपी की टीम ने एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया। चैंपियनशिप की शेष प्रतियोगिताएं कल होंगी और कल ही इस चैंपियनशिप का। समापन भी होगा। विंटर गेम एससोशिएशन उत्तराखंड के द्वारा इस वर्ष स्की चैंपियनशिप-2024 का आयोजन किया जा रहा है। औली में इस वर्ष विंटर सीजन में बहुत कम मात्रा में बर्फ गिरी जिस कारण विंटर खेल देरी से शुरू हुए है।