इस वर्ष फरवरी मार्च में जमलर बर्फवारी हुई है जिसके चलते हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पूरी तरह बर्फ से ढका है हाल ही में गुरुद्वारा और पुलिस की टीम यात्र मार्ग के निरिक्षण के लिये गयी थी लेकिन रास्ते मे बड़े-बड़े हिमखंड और भारी बर्फ जमी होने के कारण आधे रास्ते से ही वापस लोटना पडा निरीक्षण टीम को। इस वर्ष अधिक बर्फबारी के चलते भ्यूंडार से आगे कई स्थानो पर बडे-बडे हिमखंड टूटकर मार्ग पर पडे हुये है जिसके चलते मार्ग बंद पडा हुआ है।हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 25 मई को श्रद्धालुओं के लिये खुल रहे है। जिसको लेकर गुरुद्वारे की टीम के द्वारा यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया। हेंकुण्ड गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिह ने का कहना है कि इस वर्ष बर्फबारी अधिक होने के चलते हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर भ्यूंडार से पहले दो स्थानो पर व भ्यूंडार पूल के समीप एक बडा हिमखंड टूट कर मार्ग पर गिरा हुआ है। भ्यूंडार पुल से आगे 100 मीटर की दूरी पर एक बहुत बडा ग्लेशियर आया हुआ है जिससे दो से तीन सौ फिट रास्ता ग्लेशियर की चपेट मे है, जिससे यात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है, यहां से राम ढूंगी ग्लेशियर तक 4 फिट तक बर्फ जमी हुई है, जहां पर अधिक हिमखंड मार्ग पर होने के चलते टीम आगे नही जा पाई जिसके चलते टीम को यही से वापस लौटना पडा।