देशभर में 18वीं लोकसभा हेतु आम चुनावों की रणभेरी बजी, आदर्श आचार संहिता की हुई घोषणा

केंद्रीय चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही देश में आम चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है इसी के साथ देशभर में आज से 18वीं लोकसभा आम चुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता की घोषणा कर दी गयी है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे जिसमें प्रथम चरण में मतदान 19 अप्रैल को, द्वितीय चरण में मतदान 26 अप्रैल को, तृतीय चरण में मतदान 7 मई को, चौथे चरण में मतदान 13 मई को, पांचवें चरण में मतदान 20 मई को, छठे चरण में मतदान 25 मई को, सातवां और अंतिम चरण में मतदान 1 जून को होगा, मतगणना 4 जून हो होगी। लोकसभा चुनाव के साथ 4 राज्यों आंध्रप्रदेश, ओडिशा, अरुणांचल प्रदेश, सिक्कीम में विधानसभा चुनाव और 26 राज्यों में रिक्त विधानसभा सदस्यों के लिए उपचुनाव के तारीखों का एलान भी हो गया है।

केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस वर्ष रिकॉर्ड 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता देशभर में हैं। जिनमें 49.7 करोड़ पुरूष मतदाता तथा 47.1 करोड़ महिला मतदाता है। 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार इस आम चुनाव में मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि 85 वर्ष से अधिक के मतदाता घर से ही मतदान कर सकते है ऐसी व्यवस्था आयोग द्वारा की गई है। चुनाव में हिंसा के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा, धनबल, बाहुबल और गलत सूचना के प्रयोग को मजबूती से रोक जाय चुुनाव आयोग को पूरा प्रयास है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page