बदरीनाथ विधायक राजेन्द्र भंडारी के कांग्रेस से पाला बदल कर भाजपा में शामिल होने और विधायकी से त्यागपत्र देने और बदरीनाथ विधानसभा सीट रिक्त को रिक्त करने की अधिसूचना जारी करने जैसा ताजा घटनाक्रम पिछले 24 घंटों में त्वरित घटित हुआ है। विधानसभा अध्यक्ष ने राजेन्द्र भंडारी का विधायक पद से स्टीफ़े को त्वरित मंजूर किया और विधानसभा सचिवालय ने भी बिना देरी किये बदरीनाथ विधानसभा को रिक्त घोषित करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है।
ताजे घटनाक्रम के अनुसार अब बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे जिसकी अधिसूचना चुनाव आयोग को जारी करनी है। हो सकता है लोकसभा चुनाव के साथ ही चुनाव आयोग इस रिक्त सीट पर अब चुनाव कर लें क्योंकि राज्य में नगर निकाय चुनाव भी आम चुनाव के तुरंत बाद होने है उसके बाद त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है निश्चित रूप से 2024 उत्तराखंड और खासकर विधानसभा बदरीनाथ के मतदाताओं के लिए चुनावी वर्ष होने जा रहा है। उत्तराखंड में आम चुनाव प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होने है।