जोशीमठ प्रखंड का दूरस्थ गांव डुमक सड़क को लेकर पिछले कई वर्षों से संघर्षरत है। अनेक बार शासन-प्रशासन तक गुहार लगा चुके ग्रामीण अब लोकसभा निर्वाचन का बहिष्कार करने के लिए बाध्य है। कल सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार के संदर्भ में उपजिलाधिकारी जोशीमठ, कार्यदायी विभाग पीएमजीएसवाई के अधिकारी और ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई जो विफल रही जिसके बाद अब ग्रामीणों ने बैठक कर घर-घर संपर्क कर चुनाव बहिष्कार का फैसला किया है। विकास संघर्ष समिति डुमक के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने प्रेस बयान जारी कर रोड नहीं तो वोट नहीं का संकल्प पूरे गांव तक पहुंचाने का निर्णय लिया है।