आगामी लोकसभा चुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का जोशीमठ में आज विधिवत शुभारंभ पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी द्वारा किया गया। गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनिल बलूनी है जिनके प्रचार-प्रसार हेतु पार्टी के कार्यकर्ता कमर कस चुके है और गांव-गांव, नगर-नगर तक डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार कर रहे है। चुनाव कार्यालय का शुभारंभ का भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी के प्रचार में में लग गए है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता तक पहुंचना पार्टी कार्यकर्ताओं की प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर गजेंद्र रावत, किशोर पंवार, भगवती प्रसाद नंबूरी, नितेश चौहान, संदीप नौटियाल, अंशुल भुजवाण, शुभम रावत समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।