भूमि क्षेत्रपाल देवता मंदिर परिसर में सलूड़-डुंग्रा में विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण मेला का आयोजन हेतु तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना की निर्माणदायी कंपनी एनटीपीसी द्वारा मंदिर प्रांगण में द्वी-मंजिला मंच का निर्माण किया। पिछले वर्ष रम्माण के आयोजन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक राजेन्द्र कुमार अहिरवार द्वारा मंच बनाने की घोषणा की गई थी जो कि एक वर्ष में बनकर तैयार हुआ। इस मंच का निर्माण परियोजना के सामुदायिक विकास कार्यों के अन्तर्गत किया गया है।मंच का निर्माण 12.46 लाख की लागत से हुआ है। आज रम्माण मेले के अवसर पर इस मंच का लोकार्पण महाप्रबंधक–परियोजना मनमीत बेदी ने किया और सभी को संबोधित कर मंदिर परिसर में परियोजना के इस योगदान के लिए हर्ष एवं आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक–मानव संसाधन, राजेश बोयपाई, उपमहाप्रबंधक–निर्माण डी. एस. गर्बयाल के साथ ही भूमि क्षेत्रपाल मंदिर समिति सलूड़-डुंग्रा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।