ग्राम छिनका के पास 25 अप्रैल को एक व्यक्ति का अधजला शव बरामद हुआ था जिसकी पहचान रघुवीर सिंह पुत्र स्व मोहन सिंह निवासी ग्राम ढुंगरी बिजारकोट थाना व जनपद चमोली के रूप में हुई थी। मृतक के परिजनों द्वारा मृतक रघुवीर की हत्या की आशंका जताई गई तथा कोतवाली चमोली पर एक तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर 28 अप्रैल को कोतवाली चमोली पर मुकदमा दर्ज किया। मामले का अनावरण करते हुए नामजद अभियुक्त सन्दीप रावत पुत्र अवतार सिंह रावत निवासी ग्राम छिनका थाना व जनपद चमोली उम्र 24 वर्ष को कत्ल के जुल्म में चमोली पुलिस द्वारा लगिरफ्तार करते हुए उक्त अभियोग का मात्र 03 घण्टों में अनावरण किया गया।