देशभर के 07 राज्यों में रिक्त हुई 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव आयोग द्वारा तिथियों की घोषणा हो चुकी है। जिसमें उत्तराखंड की भी दो विधानसभा सीटों पर होना है उपचुनाव होने हैं। बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव, 14 जून को नोटिफिकेशन होगा जारी होगा, 21 जून को नामांकन की आख़िरी तारीख़, 26 जून को नाम वापसी की तिथि ,10 जुलाई को उत्तराखंड की बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में होगा मतदान, 13 जुलाई को दोनों सीटों की होगी मतगणना, 15 जुलाई को आएंगे उपचुनाव के नतीजे, अलग-अलग 7 राज्यों की 13 विधानसभा में होंगे उपचुनाव। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बदरीनाथ विधानसभा से कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भंडारी ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था उसके बाद वो भाजपा में शामिल हो गए थे और बदरीनाथ विधानसभा रिक्त घोषित हो गयी थी। अब उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दांव-पेंच आजमाने में लगे गए है।