धंसते जोशीमठ में सड़कों पर हो रहे गड्ढे किसी बड़े खतरे की आहट तो नहीं?

जोशीमठ के पास गांधीनगर वार्ड के अंतर्गत उत्तर रेलवे आरक्षण भवन के पास बाद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 7 फिट गहरा गड्ढा हो गया है।
पुलिस, स्थानीय प्रशासन और सीमा सड़क संगठन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है यातायात सुचारू है। सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों का कहना है कि सड़क पर हुए गड्ढे को भरने का काम जल्द शुरू कर दिया जायेगा। कुछ दिन पूर्व सड़क सुधारीकरण के कार्य के दौरान किसी क्षेत्र में एक गड्ढा बना था जिसे सड़क सुधारीकरण करने वाली कंपनी ने बंद कर दिया है।

लगातार इस क्षेत्र में हो रहे बड़े-बड़े गड्ढे यहां के लोगों को डरा रहे है और कहीं न कहीं भू-धंसाव प्रभावित जोशीमठ के लिए चिंताजनक भी है। गांधीनगर वार्ड जोशीमठ भू-धंसाव की दृष्टि से डेंजर जोन में है। जोशीमठ को लेकर 8 विशेषज्ञ समितियों की रिपोर्ट सार्वजनिक हो चुकी है और जोशीमठ भू-धंसाव आपदा को 1 वर्ष से भी अधिक समय हो गया है लेकिन नगर में ट्रीटमेंट, विस्थापन, पुनर्वास के कार्य आज तक शुरू नहीं हो पाए है। सरकार सिर्फ पैकेज मांगने और बजट बनाने तक ही सीमित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page