जोशीमठ के रविग्राम में पहली बार शिव सैनिकों ने शिवसेना के स्थापना दिवस मनाया। शिवसेना की स्थापना 19 जून 1966 को एक प्रमुख कार्टूनिस्ट बाल ठाकरे ने की थी आज स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्र वासियों ने स्थापना दिवस को हर्षोल्लास से मनाया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख शिवसेना चमोली अमित चंद डिमरी ने अपनी शिवसेना की विचारधारा समस्त क्षेत्र वासियों के सामने प्रकट की और सबसे निवेदन किया कि शिवसैनिक विचारधारा से जुड़िए, शिवसैनिक विचारधारा हिंदुत्ववादी विचारधारा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुशलानन्द बहुगुणा, नंदा दत्त सिलोड़ी, लक्ष्मी प्रसाद डीमरी, कैलाश चंद्र भट्ट, मदन प्रसाद डिमरी, रमेश चंद डिमरी, जगत राम नंबूरी, वीरेंद्र सिंह नेगी, किसन सिंह भुजवान, जानकी प्रसाद बहुगुणा, अमित डिमरी, सौरभ बहुगुणा एवं पार्वती देवी, चंद्रकला देवी आदि समस्त रवि ग्राम वासी उपस्थित रहे।