राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “स्वयं एवं समाज के लिए योग” थीम के अंतर्गत योग शिविर आयोजित किया गया। योग शिविर में बच्चों को योग के लाभ तथा अनेक योग क्रियाओं की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक दीपा नौटियाल डिमरी, एसएमसी अध्यक्ष सीमा नेगी, एसएमडीसी अध्यक्ष रीना नेगी, अनेक शिक्षिकाएं, आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया।