एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में मुख्य महाप्रबंधक प्रवीण अनंतराव पांडे ने सोमवार को नए परियोजना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभाला। इस अवसर पर मनमीत बेदी, महाप्रबंधक (परियोजना) ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके पूर्व वो एनटीपीसी के झनोर-गांधार गैस पावर प्लांट एवं बादम कोयला उत्खनन परियोजना में परियोजना प्रमुख के तौर पे सेवाएँ दे चुके हैं। प्रवीण पांडे ने वर्ष 1986 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त करने के बाद एनटीपीसी में अपनी यात्रा की शुरुआत की थी। उन्हें बाल्को, पश्चिमी क्षेत्र 1– मुख्यालय, पश्चिमी क्षेत्र 2– मुख्यालय, मौदा एवं पूर्वी क्षेत्र 2– मुख्यालय में ऑपरेशन, फ्युल हैंडिलिंग, मैकेनिकल मेंटिनेन्स, कमर्शियल, ऐश डाइक मैनेजमेंट, ओएस जैसे विभिन्न विभागों का लंबा अनुभव है। एनटीपीसी तपोवन के समस्त कर्मचारीगण उनके इस विविध अनुभव एवं कुशल नेतृत्व क्षमता से लाभान्वित होने हेतु उत्साहित हैं।