जोशीमठ में कूड़ा डंपिंग जोन के पास सड़क पर पहाड़ी से बड़े-बडे बोल्डर आने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है।
कल बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव हेतु वोटिंग होनी है लेकिंग सड़क बंद होने से 32 पोलिंग पार्टियां फंस गई जिसके बाद सेलंग से पैदल पोलिंग पार्टीयों को कड़ी पुलिस सुरक्षा बीच भेजे जा रहा है।
माणा, औथ हनुमामचट्टी, लामबगड़, पांडुकेश्वर, पुलना, अरुड़ी, पटुड़ी, थैंग, पैंका, मारवाड़ी, सिंहधार, परसारी, अपर बाजार, तहसील जोशीमठ, सुनील, ब्लॉक जोशीमठ बूथ, बड़ागांव, मेरग, रैगडी, करछों, भंग्युल, ढाक, तपोवन, रिंगी, भविष्य बदरी, सुराईथोटा, रैणी, लाता समेत 32 पोलिंग पार्टियां सड़क बाधित होने के कारण फंसी हुई थी जिनको सेलंग, गौंख पैदल रास्ते से कड़ी सुरक्षा के बीच बूथों तक पहुंचाया जा रहा है।
सेलंग पेट्रोल पंप के पास उपजिलाधिकारी जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ स्वयं मौके पर पोलिंग पार्टियों को भेजने की व्यवस्था देख रहे है। नगर पालिका जोशीमठ के पर्यावरण मित्रों, एचसीसी हेलंग के श्रमिकों और लोक निर्माण विभाग के श्रमिकों तथा कुछ जोशीमठ से लाये गए बहादुरों की सहायता से पोलिंग पार्टियों का सामान पहुँचाया जा रहा है। पोलिंग पार्टीयां सेलंग से गौंख होते हुए जंगताल तक 05 किलोमीटर की कठिन दूरी तय कर जोशीमठ पहुंच रही है।