जोशीमठ में टीसीपी के पास सड़क पर आये बोल्डरों को ब्लास्ट कर के उड़ाया जा रहा है जिसके कारण कल सुबह 10:30 बजे से जोशीमठ नगर से नीचे को सप्लाई होने वाली सेलंग फीडर की 11 केवी लाईन क्षतिग्रस्त हो गयी है। 11 केवी लाईन क्षतिग्रस्त होने के 60 घंटे बाद भी विद्युत विभाग द्वारा विद्युत लाईन को ठीक करने का कार्य नहीं किया गया है जिस कारण सेलंग से लेकर पाखी तक के दर्जनों गांव अंधेरे में है। टीसीपी के पास जिस स्थान पर विद्युत लाईनें क्षतिग्रस्त है वहां पर आज दिन तक विभाग द्वारा कोई कार्य भी शुरू नहीं किया गया है जिससे दर्जनो गांवों में अंधेरे का संकट जारी है।