पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने उपजिलाधिकारी जोशीमठ को बंदरों और आवारा गायों से निजात दिलाने हेतु ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि जोशीमठ नगर में 30 से 35 आवारा गाय और बैल घूमते रहते है जो लोगों की फसलों को चौपट कर रहे है और पूरे नगर में इन आवारा पशुओं से आतंक मचाया हुआ है। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि जोशीमठ के सुनील वार्ड में बंदरों के आतंक है जो आते-जाते लोगों और विद्यालय जाने वाले बच्चों पर हमला कर रहे है।
ज्ञापन के माध्यम से उपजिलाधिकारी जोशीमठ से गुहार लगाई गई है कि आवारा पशुओं पर टैग लगे है उसको ट्रेस कर के पशुओं के मालिकों तक उन गायों को पहुंचाने ने लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करने के साथ ही बंदरों के हमलों को रोकने के लिए भी वन विभाग को निर्देशित किया जाय।