अलकनंदा भूमि संरक्षण विभाग जोशीमठ के द्वारा लोकपर्व हरेला के तहत “एक पेड़ माँ के नाम” मुहीम के अंतर्गत ग्राम सेलंग में हुआ वृहद वृक्षारोपण

देशभर में 16 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक हरेला माह के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण का कार्य चल रहा है। आज ग्राम सेलंग में अलकनंदा भूमि संरक्षण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार की मुहिम “एक पेड़ माँ के नाम” के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया।

जिनमें पंय्या, बांझ, ग्वीरालू और देवदार के पवित्र और छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया और संकल्प लिया गया कि अगले 3 साल तक रोपे गए पौधों का संरक्षण भी किया जायेगा। वृक्षारोपण से पूर्व पौधों का पारम्पारिक ढंग से पूजन किया गया उसके पाश्चात्य वन संरक्षण के गीतों को गा कर सेलंग गांव की मातृशक्ति ने अलकनंदा भूमि संरक्षण के रेंजर, वन पंचायत सरपंच सेलंग और वन रक्षकों के नेतृत्व में विधि-विधान से वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्णमणि थपलियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ माँ के नाम” संकल्प के तहत पूरे देशभर में वृक्षारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माँ का हमारे निजी जीवन महत्व है उसी प्रकार पेड़ का महत्व भी है। कहा कि पेड़ हमारे जन्म से लेकर मरण तक में उपयोगी भूमिका निभाता है। अलकनंदा भूमि संरक्षण के रेंज अधिकारी भरत सिंह नेगी ने कहा कि जल, जंगल और जमीन हमारे जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं के स्त्रोत है। कहा कि पेड़ों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है जो हमें प्राणवायु प्रदान करती है कहा कि कोविड काल काल में पहाड़वासियों के लिए हमारे जंगल प्राण रक्षक साबित हुए। जनमैत्री संस्था के सचिव प्रदीप चौहान ने कहा कि उनके संस्था द्वारा जैव विविधता, पारंपरिक अनाजों के साथ ही अपुणु लाणु, अपुणु खाणु की मुहिम पूरे क्षेत्र में चला रहा है जिससे कई स्वयं सेवी संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं को प्रत्यक्ष लाभ हो रहा है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान सेलंग अंजू देवी, वन पंचायत सरपंच शिशुपाल सिंह भंडारी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नीतेश चौहान, भाजपा नगर महामंत्री जयप्रकाश भट्ट, भाजपा किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह फरस्वाण, ग्राम प्रमुख मोहन सिंह फरस्वाण, मनमोहन सिंह बिष्ट, सुखदेव सिंह बिष्ट, महिला मंगलदल अध्यक्षा सरिता देवी, आशा देवी, जयंती देवी, देवेश्वरी देवी, लक्ष्मी देवी, जयंती देवी समेत ग्राम सेलंग की महिलाएं एवं पुरूष बड़ी संख्या में इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page