बदरीनाथ धाम में धूमधाम से शुरू हुआ भगवान नर- नारायण जन्मोत्सव

भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम में 2 दिवसीय भगवान नर-नारायण जन्मोत्सव शुरू हो गया है। आज प्रथम दिन 9 अगस्त को बदरीनाथ मंदिर में बाल भोग के पश्चात भगवान नर-नारायण जी की विग्रह डोली माता मूर्ति मंदिर पहुंची जहां अभिषेक पूजा-अर्चना पश्चात देव डोली वापस श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंचेगी।
कल 10 अगस्त शनिवार को भगवान नर- नारायण भगवान की विग्रह मूर्तियां बदरीविशाल के जन्मस्थल‌ लीला ढुंगी पहुंचेंगी जहां धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल तथा वेदपाठी रविंद्र भट्ट एवं पुजारी सुशील डिमरी भगवान नर-नारायण का अभिषेक विधि-विधान स्व संपन्न होगा।
इसके पश्चात भगवान नर-नारायण बदरीनाथ धाम का भ्रमण करेंगे। उसके बाद भगवान नर-नारायण बदरीनाथ मंदिर परिसर में वापस विराजमान हो जायेंगे। इसी के साथ ही श्री नर-नारायण जयंती का समापन हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page