वन विभाग के द्वारा लगातार वन पंचायत सरपंचों की अनदेखी तथा उनके अधिकारों को शून्य कर दिए जाने के अलावा बन पंचायत संगठन के द्वारा पूर्व में दिए गए मांग पत्रों पर आठ माह के बीत जाने के बावजूद आज तक भी कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं होने पर बुधवार को नंद प्रयाग में वन विभाग के सभागार में जनपद के सभी वन पंचायत सरपंचों की जिला परामर्शदात्री संगठन के जिलाध्यक्ष कैलाश खंडूरी के नेतृत्व में तथा जिला उपाध्यक्ष बीपी सती एवं नंदा नगर घाट क्षेत्र के ब्लाक अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत के संचालन में हुए बन विभाग के खिलाफ आगामी रणनीति को लेकर विशाल बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के सभी ब्लाकों से पहुंचे आक्रोशित सरपंच संगठन के द्वारा वन विभाग के द्वारा उनकी अनदेखी को लेकर बन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शन एवं विभाग पर तालाबंदी के अलावा गैरसेंण में होने वाले आगामी विधानसभा सत्र के घेराव का भी ऐलान किया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में बृहस्पतिवार को जिला परामर्शदात्री संगठन के अध्यक्ष कैलाश खंडूरी एवं कोषाध्यक्ष मातवर सिंह रावत के नेतृत्व में सरपंचों का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंच कर जिलाधिकारी से भेंट कर जिला परामर्शदात्री संगठन के द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापन पत्रों पर आज तक भी विभाग द्वारा कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया न किए जाने का हवाला देते हुए विभाग से अतिशीघ्र जवाबों के मांगों का ज्ञापन पत्र सौंपकर आगामी दस दिनों के अंतर्गत बन विभाग के द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया न होने पर बन विभाग के खिलाफ जिला सरपंच संगठन के द्वारा विशाल जनाक्रोश रैली के साथ धरना-प्रदर्शन प्रदर्शन एवं बन विभाग कार्यालय पर तालाबंदी करने के अलावा गैरसैंण में आगामी विधानसभा सत्र के घेराव करनें को लेकर भी भी चेतावनी दी गई। बुधवार को नंद प्रयाग बन विभाग के सभागार में आयोजित जनपद के सभी ब्लाकों से पहुंचे लगभग सौ से अधिक बन पंचायत सरपंचों की एक विशाल बैठक को जिला उपाध्यक्ष बीपी सती तथा नंदा नगर घाट के ब्लाक अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत के संचालन में हुए बैठक में उपस्थित सभी आक्रोशित सरपंचों के द्वारा बन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विभाग के द्वारा लगातार बन पंचायतों की अनदेखी तथा उनके अधिकारों को शून्य कर दिए जाने को लेकर सभी सरपंचों ने आगामी रणनीति को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने को लेकर जिला परामर्शदात्री संगठन का भी विस्तारीकरण किया गया। संगठन के विस्तारीकरण में मनीषा गुसाईं, नरेंद्र प्रसाद पोखरियाल, बीर सिंह कंडारी, चंन्द्रकला मेहरा को जिला उपाध्यक्ष तथा महावीर सिंह पंवार, बलवीर रावत, बबली रावत, रूप चंद्र टम्टा को जिला महामंत्री, मातवर सिंह रावत कोषाध्यक्ष एवं सुनील प्रसाद तिवारी, शुभाष कुमार, मंजू देवी, महावीर सिंह कनेरी को संगठन मंत्री तथा सुरेन्द्र सिंह रावत को जिला संरक्षक का दायित्व सौंपा गया। बैठक में नंदा नगर घाट से बलवीर सिंह रावत, पोखरी से संजय सिंह, केवल सिंह नेगी, दशोली से किसन सिंह बिष्ट, गैरसैंण से रूप सिंह, पाखी से महावीर सिंह पंवार, नारायण बगड़ से चंन्द्रकला मेहरा, कर्ण प्रयाग से बवली रावत, सुनील तिवारी, महावीर सिंह कनेरी के अलावा जनपद के सभी सरपंचों ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए वन विभाग के द्वारा वन पंचायतों की अनदेखी पर रोष व्यक्त करते हुए बृहद आंदोलन का समर्थन दिया है।