बदरीनाथ धाम में दर्शन हेतु आज देर शाम उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्षा ऋतु भूषण खंडूडी पहुंची। धाम में पहुंचकर उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की उसके बाद उन्होंने भगवान बदरी विशाल की शयन में भी भाग लिया। भगवान बदरी विशाल की पूजा-अर्चना कर उन्होंने प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। विधानसभा अध्यक्षा का बदरीनाथ धाम पहुंचने पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया।