राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्योर्तिमठ के प्राचार्य डॉ बीएन खाली के कर्णप्रयाग महाविद्यालय में स्थांतरण होने के बाद महाविद्यालय में प्राचार्य का पद कुछ समय से रिक्त था जिस पर प्रभारी प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के कार्यों का संपादन किया जा रहा था। मंगलवार को महाविद्यालय की नव नियुक्त प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. प्रीति कुमारी ने उत्तराखंड शासन उच्च शिक्षा अनुभाग-4 और उच्च शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड के निर्देशानुसार राजकीय महाविद्यालय बहादुरपुर जट (हरिद्वार) से पदोन्नति के फलस्वरूप मंगलवार दिनांक 19 नवंबर को महाविद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। महाविद्यालय स्टाफ क्लब की ओर से प्रभारी प्राचार्य व महाविद्यालय के मिलिट्री साइंस विभाग के विभाग प्रभारी डॉ जी. के. सेमवाल द्वारा नव नियुक्त प्राचार्य का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने उच्च शिक्षा में प्राध्यापक गृह विज्ञान के पद पर वर्ष 1999 में दुर्गम और दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्र चमोली के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली, पौड़ी गढ़वाल से अपनी शासकीय सेवा का शुभारंभ किया। कोटद्वार, ऋषिकेश, देवप्रयाग, हरिद्वार, आदि विभिन्न महाविद्यालयों में ये सेवाएं दे चुकी है। इन्होंने अपने छात्र जीवन में एनसीसी कैडेट रहते हुए यूथ एक्सचेंज कैंप के माध्यम से कनाडा में देश का प्रतिनिधित्व किया व 15 वर्ष से अधिक एसोसिएट एनसीसी अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं राष्ट्रीय कैडेट कोर में भी दी है। पद ग्रहण करने के साथ ही प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के कर्मचारी व प्राध्यापकों की बैठक कर महाविद्यालय के विकास व छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियों हेतु दिशा निर्देश दिए गए व विभिन्न विभागों का भौतिक निरीक्षण किया।