ज्योतिर्मठ के सेलंग गांव में श्री शंकराचार्य चिकित्सा सेवालाय का भूमि पूजन सम्पन्न, जल्द बनेगा 100 बेड का आधुनिक सुविधाओं युक्त अस्पताल

ब्रह्मलीन ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के संकल्प ज्योतिर्मठ क्षेत्र के लोगों के साथ ही चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा प्रदान करने की मनसा से वर्तमान में ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के मठ द्वारा आज ज्योतिर्मठ विकासखंड के सेलंग गांव में शंकराचार्य चिकित्सा सेवालय का भूमि पूजन विधि-विधान से सम्पन्न हुआ। आज गुरुपुष्य योग पर समय प्रातः 9:16 बजे 10:50 बजे के मध्य शुभ मुहूर्त पर मठ के पुरोहितों की उपस्तिथि में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन और ध्वज का आरोहण किया गया। पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से भूमि का चयन और अन्य जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर चिकित्सा सेवालाय बनने और आज भूमि पूजन के बाद इस दिशा में मजबूती से बढ़ता कदम है। शंकराचार्य मठ की के अथक प्रयासों से आने वाले समय में ज्योतिर्मठ के सेलंग गांव में 100 बेड़ों के आधुनिक सुविधायुक्त अस्पताल बनने से ज्योतिर्मठ क्षेत्र की जनता के साथ ही चारधाम पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को इससे लाभ प्राप्त होगा। ज्योतिर्मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद महाराज ने कहा कि पूज्य गुरुजी ब्रह्मलीन ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद के संकल्प के अनुसार ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के आदेशानुसार आज सेलंग गांव में अस्पताल बनाने के संकल्प का भूमिपूजन किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अस्पताल निर्माण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया जायेगा। इस अवसर पर चमोली मंगलम के जिलाध्यक्ष प्रकाश रावत, ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, ज्योतिर्मठ प्रभारी विष्णुप्रियानन्द, बृजेश सती, कृष्णमणि थपलियाल, उमानंद सती, भगवती प्रसाद नंबूरी, अतुल सती, भरत सिंह कुंवर, उमानंद सती, विक्रम फरस्वांण, धर्मेंद्र नेगी, शुभम रावत, वैभव सकलानी, मोहन सिंह फरस्वांण, राजे सिंह बिष्ट, मंतवार सिंह पंवार, शिशुपाल भंडारी, सुखदेव बिष्ट, मनमोहन बिष्ट समेत जोशीमठ, सेलंग और क्षेत्र के कई लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page