सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ज्योतिर्मठ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के आज छठवें दिन एनएसएस स्वयसेवियों के लिए स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ चमोली, उत्तराखंड के सौजन्य से पर्यटन जागरूकता गोष्ठी और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यालय कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश पंवार के मार्ग दर्शन में हुए इस पर्यटन संगोष्ठी में चमोली जनपद के पर्यटन विशेषज्ञ और समाज सेवी संजय कुंवर ने एनएसएस स्वयंसेवियों के साथ अपने दो दशक के साहसिक पर्यटन, ईको टूरिज्म, तीर्थाटन, सामाजिक-सांस्कृतिक पर्यटन के अनुभव साझा करते हुए पर्यटन से रोजगार हेतु बहुमूल्य जानकारी साझा की।
साथ ही स्वयंसेवियों से स्थानीय पर्यटन, तीर्थाटन, संस्कृति, रीति-रिवाज, परंपरा, लोक-विरासत, इतिहास से संबंधित प्रश्नोत्तरी भी की। इस पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में विजेता तीन स्वयंसेवियों को स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ चमोली, उत्तराखंड द्वारा शनिवार को एनएसएस शिविर के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
संगोष्ठी में शिरकत करने पहुंचे विद्यालय के प्रवक्ता हरेंद्र सिंह नेगी ने कहा की इस तरह के पर्यटन जागरूकता कार्यक्रम से राष्ट्रीय सेवा योजना के इन स्वयंसेवी बच्चों को काफी कुछ सीखने और समझने को मिलता है और अपने आस-पास के वातावरण और पर्यावरण सहित क्षेत्र के बारे में सजग रहने की भी प्रेरणा इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों से ही मिलती है। संगोष्ठी में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जोशीमठ के करीब 50 एनएसएस स्वयंसेवी छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया।