त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज से प्रत्याशियों का नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। हरिद्वार जनपद को छोड़ शेष 12 जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने है। ज्योतिर्मठ विकासखंड में भी नामांकन के प्रथम दिन 19 नामांकन हुए जिसमें 13 ग्राम प्रधान पद पर तथा 06 क्षेत्रपंचायत सदस्य पद पर नामांकन हुए है। नामांकन फर्मों की बिक्री 30 जून से प्रारंभ हो चुकी थी। विकासखंड ज्योतिर्मठ में 02 जिलापंचायत सदस्य के पद पर, 23 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर और 414 ग्राम पंचायत सदस्य पद पर चुनाव संपन्न होने है। प्रथम चरण में ज्योतिर्मठ प्रखंड में 24 जुलाई को मतदान होना है तथा 31 जुलाई को मतदान होगी। जानकारी देते हुए रिटर्निंग ऑफिसर नितेंद्र सिंह ने बताया कि आज से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और सांय 5 बजे तक कुल 19 नामांकन हुए है जिसमें 13 ग्राम प्रधान के और 06 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर नामांकन हुए है। उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया 5 जुलाई तक तक चलेगी, उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी समेत समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण कर 14 जुलाई को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे।