उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएससी) द्वारा 21 जुलाई को आयोजित परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में पूरे प्रदेशभर में युवाओं और खासकर वर्षों से परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं में आयोग और प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
आज जोशीमठ चौराहे पर भाकपा माले के गढ़वाल सचिव कामरेड अतुल सती के नेतृत्व में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन करने से पूर्व पार्टी के सदस्यों और युवाओं ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान चौराहे पर आयोजित सभा में कामरेड अतुल सती ने कहा कि प्रदेश में लगातार 25 वर्षों से रोजगार की लूट है, हाकम के हाकिमों का राज है। कहा कि जिस बुनियाद पर ये राज्य बना था उसमें सबसे प्रमुख मांग थी रोजगार की जिसके लिए लोग 1994 में सड़कों पर आए थे। रोजगार का सवाल आज तक ज्यों का त्यों बना हुआ है, चाहे भाजपा को सरकार रही हो या कांग्रेस की सरकार लगातार रोजगार की लूट चलती रही। पुतला दहन करने वालों में प्रदीप कुमार, दीपक टम्टा, रितिक राणा, विनोद शाह, विनोद कुमार, पीयूष कुमार अर्चना देवी समेत कई युवा उपस्थित थे।