राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में विज्ञान संकाय के सभी विषयों के साथ-साथ कंप्यूटर साइंस और कला संकाय के संस्कृत और भूगोल विषयों का अकादमिक स्थलीय निरीक्षण आज सम्पन्न हो गया है।
निरीक्षण दल में राजकीय महाविद्यालय नंदासैंण के प्राचार्य डॉ. बी. के. सिंह संयोजक की भूमिका में उपस्थित रहे जबकि राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के प्राचार्य डॉ. वाई. सी. सिंह, प्रोफेसर सत्यनारायण राव, डॉ. प्रकाश शाह और पी.डब्ल्यू.डी. के अधिशासी अभियंता धनंजय वर्मा बतौर सदस्यगण के रूप में उपस्थित रहे। जोशीमठ कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने निरीक्षण दल को महाविद्यालय के विभिन्न संकायों और विभागों का स्थलीय निरीक्षण कराते हुए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता आदि के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ. जी. के. सेमवाल, डॉ. चरणसिंह केदारखंडी, डॉ. मुकेश चंद, डॉ. राहुल तिवारी, डॉ. नवीन पंत, डॉ. किशोरी लाल, डॉ. मोनिका सती, डॉ. नेपाल सिंह, डॉ. राहुल मिश्रा, रणजीत सिंह राणा, थान सिंह कंडारी, जगदीश लाल, हरीश नेगी, शिव सिंह, अजय सिंह, मुकेश सिंह, पुष्कर लाल, नंदी, अनीता आदि उपस्थित रहे।