भारतीय सेना में 24 वर्षो क़े सेवाकाल क़े पश्चात नायब सूबेदार रमेश सिंह रावत का अपने गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सेना से सेवानिवृत्त रमेश रावत का मूल गांव ज्योतिर्मठ प्रखंड के अंतर्गत तपोवन के पास जोंज, करछों गांव है।
रविवार को जोंज, करछों गांव में आयोजित स्वागत समारोह में सेवानिवृत्त सूबेदार, भगवती प्रसाद थपलियाल, उत्तराखंड संनिर्माण एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्णमणी थपलियाल, पीसीसी सदस्य कमल रतूड़ी, धूम सिंह राणा, ओम प्रकाश डोभाल, हरेंद्र राणा, विपिन शाह पूर्व सैनिक संगठन, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ब्लॉक ज्योतिर्मठ के अधिकारीगण- कर्मचारीगण समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।