जोशीमठ में जोगीधारा के पास पिछले 50 घंटे से भी अधिक समय से सड़क पहाड़ी दरकने से बाधित है। सड़क खोलने का कार्य लगातार जारी है।
बीआरओ और हेलंग-जोशीमठ सड़क सुधारीकरण का कार्य कर रही कंपनी के मजदूरों और मशीनों की कड़ी मेहनत के बाद भूस्खलन क्षेत्र से पैदल रास्ता बना दिया गया है जिसके बाद पैदल आवाजाही करायी जा रही है।
क्षेत्र में मौसम भी खराब है और बारिश जारी है। कल बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव सम्पन्न हुआ जिसके बाद पोलिंग पार्टियों को जिला मुख्यालय गोपेश्वर रवाना होना है। जोशीमठ में जहां पर पहाड़ी दरकने से बदरीनाथ हाईवे पिछले 3 दिनों से बंद है वहां पर पैदाल आवाजाही शुरू हो गयी है लेकिन खतरा बरकरार है। पोलिंग पार्टियां उस पार से इस पार कड़ी पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा के बीच पार कराई जा रही है। 9 जुलाई को 32 पोलिंग पार्टियां सड़क बाधित होने के बाद फंस गई थी जिन्हें सेलंग-गौंख पैदल पगडंडियों के सहारे 05 किलोमीटर पैदल मार्ग से भेजा गया था। लेकिंग आज सभी पोलिंग पार्टियों को भूस्खलन क्षेत्र से खतरे के साये में प्रशासन द्वारा पार कराया गया है। सड़क खोलने के कार्य निरंतर जारी है आज दिन तक यातायात सुचारू होने की संभावना जताई जा रही है।फिलहाल सड़क के दोनों तरफ वाहन और तीर्थयात्री फंसे हुए है और कई गांवों का संपर्क जोशीमठ बाजार से कटा हुआ है।