मूल निवासी स्वाभिमान संगठन द्वारा कल शुक्रवार को सम्पूर्ण ज्योतिर्मठ नगर में चक्काजाम, बाजार बंद का ऐलान किया गया है। ज्योतिर्मठ नगर में भू-धंसाव हुए 21 माह से भी अधिक का समय हो गया है लेकिन अभी तक सरकार द्वारा नगर के ट्रीटमेंट का कार्य शुरू नहीं किया गया है इसके साथ ही स्थायी पुनर्वास एवं विस्थापन, भवनों का मुआवजा, जमीन के मूल्य समेत प्रभावितों की मांगों पर कोई भी कार्य पूर्ण नहीं किया गया है।
जिससे गुस्साए नगर क्षेत्र के लोगों ने मूल निवासी स्वाभिमान संगठन के आह्वाहन पर सम्पूर्ण ज्योतिर्मठ नगर में चक्काजाम, बाजार बंद का निर्णय लिया गया है। इस महाबंद में व्यापार संघ और टैक्सी यूनियन ने भी सम्पूर्ण सहयोग करने का फैसला लिया है। बदरीनाथ, हेमकुंड, फूलों की घाटी तक पहुंचने से पहले मुख्य मार्ग ज्योतिर्मठ नगर से होकर जाता है जहां कल चक्काजाम, बाजार बंद होने से तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। संगठन द्वारा सुबह 8 बजे से टीसीपी तिराहे पर चक्काजाम की घोषणा की गई है। हालांकि प्रशासन द्वारा लगातार संगठन से चक्काजाम, महाबंद के ऐलान को टालने के लिए जोर आजमाइश की जा रही है। इन दिनों पितृ श्राद्ध के पक्ष भी चल रहे है और देश-विदेश से श्रद्धालुओं अपने पितृ कार्य हेतु बदरीनाथ धाम पहुंच रहे है। मानसून के बाद अब मौसम सुहावना हो चुका है और चारधाम यात्रा एक बार फिर से अपने चरम पर लौट रही है। ऐसे में ज्योतिर्मठ के मूल, पुस्तैनी निवासियों का चक्काजाम और महाबंद का ऐलान यात्रा व्यवस्थाओं के साथ ही कानून व्यवस्था बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती होगी।