पहाड़ो में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद पहाड़ खिसकने का सिलसिला जारी है।
एक ओर जहां पिछले 30 घंटे से भी अधिक समय से जोगीधारा के समीप चट्टान खिसकने से बंद है और आज कुछ देर पहले लंगसी के करीब पातालगंगा के पास भारी मलबा आने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। पातालगंगा के पास जहां चट्टान खिसकी है वहां पर ऑल वैदर सड़क परियोजना द्वारा ओपन टनल भी बनाई गई है। पहाड़ से जब चट्टान खिसकी तो भारी मात्रा में आये पत्थर और धुवें का गुबार से लग रहा है ओपन टनल भी क्षतिग्रस्त हो सकती है।
सड़क बंद होने से यात्री जहां-तहां फंसे है और बदरीनाथ-हेमकुण्ड की यात्रा पूरी तरह से ठप हो चुकी है। जिसे एक ओर यात्रा मार्गों पर फंसे यात्री परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ बदरीनाथ और हेमकुण्ड में पर्यटन-तीर्थाटन व्यवसायी परेशान है। अगर इसी बीच अगले कुछ घंटों में बारिश आती है तो मुश्किलें और बढ़ सकती है।