चीन सीमा की अग्रिम चौकियों पर जल्द अब बिजली पहुचेगी, इसके लिये केन्द्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। अग्रीम चौकियों पर बिजली के लाइन बिछाने के लिये उर्जा निगम के द्वारा केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था जिसके बाद केन्द्र से मंजूरी मिल गई है। उर्जा निगम के अधिकारीयों का कहना है कि केन्द्र सरकार से बजट मिल चुका है जल्द ही अग्रिम चौकियों पर बिजली जगमगायेगी।
सीमांत गांवो में विद्युत व्यवस्था होने के बाद अब विद्युत विभाग की ओर से माणा पास के घस्तोली, रत्ताकोणा, सुमना, रिमखिम, लपथल, गैलडूग की अग्रीम चौकियों में उर्जा निगम के द्वारा विद्युत लाइन बिछाने के बाद अग्रीम चौकियां विद्युत की रोशनी से जगमग हो उठेगी।
विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता अमित सक्सेना ने बताया कि पूर्व में अग्रिम चौकियों पर बिजली पहुचाने के लिये केन्द्र को प्रस्ताव भेजा गया था जिसकी स्वीकृति मिल गई है जल्द ही सेना की अग्रिम चौकियां तक बिजली पहुचाने का कार्य शुरु किया जायेगा जिसके बाद अग्रिम चौकियां बिजली से जगमगा उठेगी।