ज्योतिर्मठ के रविग्राम खेल मैदान में 3 दिवसीय खेल महाकुंभ-2024 का आज से आगाज हो गया। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के निर्देशन में कराए जा रहे उन खेलों में ज्योतिर्मठ प्रखंड के पांच न्याय पंचायतों के युवा खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। खेल में प्रतिभग करने से पूर्व प्रतिभागियों को ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य किया गया है, खेल मैदान में भी क्यूआर कोड के माध्यम से तत्काल पंजीकरण की सुविधा भी विभाग द्वारा की गई है।
तीन दिनों तक चलने वाली इन खंड-स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिताओं में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आगे जा कर विकासखंड स्तर पर और उसके बाद जिलास्तर में प्रतिभाग करेंगे।
खंड-स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में अंडर-14 बालक-बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी, दौड़-60 मीटर, दौड़-500 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक और अंडर-17 बालक-बालिका वर्ग में कबड्डी, एथलेटिक्स, दौड़-100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 3000 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक, चक्का फेंक जैसे खेल कराए जाएंगे। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, महामंत्री सौरभ राणा, खंड विकास अधिकारी ज्योतिर्मठ, युवा कल्याण अधिकरी सुबोध चंद्र, कैलाश काला, संगीता, अंजना समेत कई युवा खिलाड़ी उपस्थित थे।