हेलंग-मारवाड़ी बाईपास निर्माण का सीमा सड़क संगठन, जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति और सेलंग के जनप्रतिनिधियों ने किया संयुक्त स्थलीय निरीक्षण

हेलंग-मारवाड़ी बाईपास निर्माण में रोक के बाद भी विस्फोटकों के इस्तेमाल को लेकर जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति और सेलंग-पैनी के लोगों की शिकायत पर जिलाधिकारी चमोली द्वारा निर्माणदायी संस्था के साथ बैठक की गई थी। जिस पर जिलाधिकारी चमोली द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ निर्माणदायी संस्था, सीमा सड़क संगठन को निर्देशित किया गया था कि हेलंग-मारवाड़ी बाईपास साईट का संयुक्त निरीक्षण हो।
आज सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों एवं कार्य कर रही कम्पनी केसीसी के साथ सेलंग के सरपंच व प्रतिनिधि द्वारा बाईपास का निरीक्षण किया गया। लम्बे समयसेलंग-पैनी के ग्रामीणों की शिकायत है कि बाईपास बनाने में विस्फोटकों का प्रयोग हो रहा है। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति भी लगातार इस मामले में सक्रिय रही और ग्रामीणों ने लगातार विस्फोटकों की आवाज सुनने की लिखित शिकायत भी प्रशासन को की है।
पिछले दिनों साईट पर कार्य कर रहे मजदूरों द्वारा विस्फोटकों के इस्तेमाल के वीडियो साक्ष्य के रुप में उपलब्ध करवाए थे, जिन्हें सार्वजनिक किया जा चुका है।
आज निरीक्षण के के दौरान जहां तक हेलंग वाले चोर से अन्तिम कटिंग हुई है वहां तक का सर्वेक्षण किया गया। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती का कहना छप कि आज हुए निरीक्षण की तिथि और समय पूर्व निर्धारित था, इसीलिए विस्फोटकों के प्रमाण वहां प्राप्त नहीं होंगे इसमें पहले ही स्पष्ट था। उन्होंने कहा कि इस जिस तरह से इस बाईपास की कटिंग हुई है और जितनी चौड़ाई में हुई है वह बिना विस्फोटकों के सम्भव नहीं है।
उन्होंने ये भी कहा कि निर्माणदायी कंपनी द्वारा कटिंग के बाद जो मलबा निकल रहा है वो सीधे नदी में डंप हो रहा है जो कि पर्यावरण संतुलन के लिए ख़तरनाक है। कहा कि जहां मलवा नदी में डाला जा रहा है उस क्षेत्र में नदी बहुत संकरी हो गयी है और नदी किसी भी समय मलवे से अवरुद्ध हो सकती है। हालांकि संयुक्त निरीक्षण में दौरान सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों और सड़क निर्माण का कार्य कर रही केसीसी कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान आधुनिक मशीनों और टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान चट्टान पर ड्रिल कर कैमिकल से चट्टान तोड़ने की तकनीकी से भी निरीक्षण टीम को अवगत कराया।संयुक्त निरीक्षण के बाद सीमा सड़क संगठन के कमान अधिकारी मेजर प्रदीप काले ने वहां तैनात अधिकारियों निर्देश दिया कि विस्फोटकों के प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लागू हो उसके लिए दो अतिरिक्त सैनिक वहां निगरानी के लिए तैनात रहेंगे कोई भी ऐसी शिकायत मिलने पर तुरत कार्यवाही होगी उन्होंने निर्माणदायी कंपनी के अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए।
संयुक्त निरीक्षण के दौरान हेलंग-मारवाड़ी बाईपास के इंचार्ज अजय कुमार, रणवीर सिंह बिष्ट, निर्माणदायी कम्पनी केसीसी के परियोजना प्रबंधक प्रवेश हुडा, वन पंचायत सेलंग के सरपंच शिशुपाल सिंह भंडारी समेत सीमा सड़क संगठन के अन्य अधिकारी और निर्माणदायी कंपनी केसीसी के कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page