गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड के 13 जिलों के बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष, प्रभारी, विधान सभा अध्यक्ष और प्रभारियों की एक बैठक आगामी 17 फरवरी को गौचर में आहुत की गई है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी भी शिरकत करेंगे। बैठक में आगामी लोक सभा चुनावों के साथ ही स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों के साथ ही पार्टी के विस्तार पर चर्चा होगी।
बसपा के जिलाध्यक्ष मुकेश कोषवाल ने बताया कि उत्तराखंड में बहुजन समाज पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के साथ ही सभी जिलों में कार्यकारणी का विस्तार किये जाने के लिए आगामी 17 फरवरी को गौचर में एक बैठक आहुत की गई है। जिस बैठक में सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधान सभा अध्यक्ष और प्रभारी भाग लेंगे साथ ही बैठक में पदाधिकारियों को चुनावी रणनीतितय करने और बहुजन सभा की रीति नीति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल चौधरी, प्रदेश प्रभारी डा. नात्थी राम, लोक सभा प्रभारी पौडी डा. मनी राम भी शिरकत करेंगे। उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि लोक सभा चुनावों के साथ ही स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों के लिए कमर कश लें।