एसओजी ने 50 हजार कीमत की अधिक अवैध चरस के साथ एक को किया गिरफ्तार
-आरोपित भरारीसैंण में चलाता है परचून की दुकान, अलग-अलग स्थानों से चरस इकट्ठा कर कॉलेज के छात्रों को करता था सप्लाई
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली पुलिस की एसओजी टीम ने सूचना के आधार पर चमोली जिले के गैरसैण ब्लाक के कालीमाटी के पास वाहनों की चैकिंग के दौरान एक अल्टोकार के चालक के पास से 606 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। जिसका बाजार मूल्य 50 हजार रुपये आंका गया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए गैरसैण थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपित को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया है।
चमोली वर्चुअल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चमोली एसओजी टीम को गोपीनीय सूचना मिलने पर टीम की ओर से कर्णप्रयाग-गैरसैण मोटर मार्ग पर कालीमाटी के पास वाहनों की चैकिंग की गई। इस दौरान टीम को ऑल्टोकार संख्या यूके 11ए 8523 के वाहन चालक निवासी परवाडी जोत सिंह के पास से 606 ग्राम अवैध चरस बरामद किया गया। अवैध चरस की बरामदी के बाद आरोपित के विरूद्ध थाना गैरसैण में मामला दर्ज किया गया और वाहन को सीज कर दिया गया। पुलिस ने बताया आरोपित से पूछताछ में उसने बताया कि वह भरारीसैण में परचून की दुकान चलाता है और विभिन्न गांवों के अलग-अलग स्थानों से चरस लाकर कॉलेज के छात्रों को ऊंचे दामों पर बेचता है। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई चरस की बाजार कीमत 50 हजार रुपये आंकी गई है। एसओजी की टीम में उप निरीक्षक नवनीत भंडारी, आरक्षी आशुतोष तिवारी, रविकांत, सलमान आदि शामिल थे।