बदरीनाथ धाम के ब्रह्म कपाल के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित ऋषि प्रसाद सती के साथ ब्रह्मकपाल के अन्य तीर्थ पुरोहितों द्वारा बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल को उनकी कार्यशैली एवं कर्तव्य निष्ठ अधिकारी के रूप में उनका सम्मान किया गया। ब्रह्म कपाल के तीर्थ पुरोहितों द्वारा उन्हें भरपूर सहयोग देने का भी आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही तीर्थ पुरोहितों द्वारा नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशाषी अधिकारी सुनील पुरोहित द्वारा ब्रह्म कपाल में सफाई व्यवस्था एवं अलाव की व्यवस्था सहित उनके अन्य सहयोग के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। थानाध्यक्ष बदरीनाथ नवनीत भंडारी को उनकी बदरीनाथ धाम में कार्य कुशलता को देखते हुए तीर्थ पुरोहितों द्वारा को सम्मान किया गया। इस अवसर ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित के सचिव प्रदीप नौटियाल, अजय सती, सतीश चन्द्र सती, हरीश चंद्र सती, अमित सती एवं मुकेश सती समेत तीर्थ पुरोहित उपस्थित थे।