राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में प्रथम यूके बटालियन एनसीसी गोपेश्वर के कार्यवाहक कमान अधिकारी कर्नल राजेश रावत ने एनसीसी यूनिट का एकदिवसीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ हवलदार रणवीर सिंह और हवलदार वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर प्रीति कुमारी द्वारा उनका स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। उन्होंने यूनिट के दस्तावेज, अध्ययन कक्ष और स्टोर कक्ष का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया। एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने उन्हें सकारात्मक चर्चा, देश सेवा, जिम्मेदार नागरिक के रूप में एनसीसी कैडेट्स की महत्वपूर्ण भूमिका और महत्व बताया और एक निश्चित समय में एक निश्चित लक्ष्य को प्राप्त करने के टिप्स भी कैडेट्स को दिए।इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य ने एनसीसी कैडेट की जीवन शैली और अन्य छात्रों की जीवन शैली में एक अलग आकर्षित व्यक्तित्व हेतु एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित किया। उन्होंने अपने एनसीसी कैडेट् व सहायक एनसीसी अधिकारी रहते हुए कुछ महत्वपूर्ण अनुभवों को कैडेट्स के साथ साझा किया। कार्यक्रम के पश्चात एनसीसी कैडेट एक नई ऊर्जा से ओतप्रोध दिखे और उन्होंने मेहनत और समर्पण के साथ अपने लक्ष्य को पाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सहायक एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह समेत महाविद्यालय की समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।