उप जिलाधिकारी ज्योर्तिमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ ने भरकी कालिंका देवरा यात्रा-2025 कार्यक्रम से संबंधित बुनियादी सुविधाओं के विकास के संदर्भ में अधिकारियों और मेला समिति के साथ बैठक की

उप जिलाधिकारी कार्यालय जोशीमठ में जिलाधिकारी चमोली के आदेश पर उप जिला अधिकारी ज्योर्तिमठ ने अधिकारियों एवं मेला समिति के साथ एक बैठक की। बैठक में उपजिलाधिकारी जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ ने कल्प क्षेत्र भर्की में कालिंका व धारकी देवी के नौ माह तक चलने वाले देवरा यात्रा के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि वह एक सप्ताह के अंतर्गत हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग के डेंजर जोनों की सूची तैयार कर उस पर काम शुरू करें। उप जिलाधिकारी ने हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर पांवर हाउस के ऊपरी हिस्से व उसके पास सड़क की स्थिति पर चिंता व्यक्त की और कहां की इसका संयुक्त निरीक्षण किया जाना चाहिए जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, तहसील प्रशासन एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी, लघु जल विद्युत निगम के अधिकारी मौका स्थल पर उपस्थित रहे इसके लिए तिथि निश्चित की जाए। साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग पोखरी के एई बीएस चौहान ने कहा कि आज के जो मुख्य बिंदु सड़क संबंधित बैठक में उभर के आये हैं उन पर हमारे द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी के द्वारा कहा गया कि भेंटा, भर्की, गीरा, बांसा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के किलोमीटर जीरो से पांच तक कलमट, स्कवर नहीं बने हैं सड़क पर पूरी चट्टान का पानी आ रहा है जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। सड़क की स्थिति बहुत खराब है इसको ठीक करने की आवश्यकता है साथ ही हेलंग-डुमक की सड़क ल्यांरी थैणा तक की स्थिति भी अच्छी नहीं है। कई बार सड़क पर एक्सीडेंट के केस होते रहे हैं इस समय प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हेंलग-पल्ला के लिए भारत सरकार ने तृतीय फेज में 14 करोड़ दिये हैं इसमें सड़क का ग्रेड ठीक किया जाना चाहिए जहां-जहां दीवारें बन रही है उसका विभाग के द्वारा देखरेख की कमी के कारण भारी नुकसान हो रहा हैं। ठेकेदार मन मानी कर रहे हैं इस पर उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने कहा कि तत्काल सड़क का निरीक्षण किया जाए और काम की गुणवत्ता बनाये रखने की आवश्यकता है। इस अवसर पर जल संस्थान के अधिकारियों से भी बात की गई उन्होंने कहा कि मेले के लिए 600 मीटर से भी अधिक पाइप लाइन की आवश्यकता होगी उसकी व्यवस्था करेंगे, स्टैंड पोस्ट बनाया जाएगा। विद्युत विभाग के द्वारा बताया गया कि वह विद्युत पोल एवं तारों की व्यवस्था विभाग के द्वारा करेंगे इसके अलावा मेला समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि टीएचडीसी विष्णुगयाढ़ पीपलकोटी के द्वारा दोनों ग्राम पंचायतें भर्की भेंटा कंपनी के परियोजना क्षेत्र से प्रभावित श्रेणी में है यहां मेले के लिए जनरेटर की व्यवस्था, सौर ऊर्जा की व्यवस्था की जानी चाहिए जिस पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। खंड विकास अधिकारी जोशीमठ को पैदल रास्तों को ठीक करने की कार्यवाही करने, गांव का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। उप जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने की आवश्यकता है जिस पर सभी अधिकारी शीघ्र कार्यवाही करें। बैठक में भूतपूर्व सैनिक नंदा सिंह नेगी, सुभाष रावत वन पंचायत सरपंच, सुरेंद्र सिंह रावत, मतवार सिंह चौहान, पूरन सिंह चौहान, यशवंत सिंह रावत, चंद्रप्रकाश रोतियाल राजस्व उप निरीक्षक हेलंग, खंड विकास अधिकारी ज्योर्तिमठ हरिश्चंद्र सुयाल, सूरज सिंह बिष्ट जेई विद्युत विभाग, संतोष सिंह बिष्ट जेई जल संस्थान, डॉ रोहित शर्मा, हरि सिंह चौहान पूरन सिंह, जितेंद्र सिंह प़ंवार सहित लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page